SP का UPA में शामिल होने पर ऐतराज नहीं: दिग्विजय सिंह

  • 0

 तृणमूल कांग्रेस के अड़ियल रुख और डीएमके की अनदेखी का खतरा भांपते हुए कांग्रेस ने सरकार बचाए रखने की कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने समाजवादी पार्टी को यूपीए सरकार में शामिल होने का न्यौता दिया है।
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के यूपीए सरकार में शामिल होने पर किसी को ऐतराज नहीं है। हालांकि दिग्विजय ने कहा कि सरकार में एसपी के शामिल होने से 2014 के आम चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दिग्विजय ने ये साफ किया कि ये गठबंधन सिर्फ यूपीए सरकार के लिए होगा। लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं होगा।
मालूम हो कि ममता के सख्त तेवर देखते हुए आने वाले दिनों में कांग्रेस को समाजवादी पार्टी की जरूरत पड़ने वाली है। दिग्विजय ने कहा कि 2014 का चुनाव कांग्रेस अकेले दम पर लड़ेगी। हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि उनकी लड़ाई समाजवादी पार्टी से नहीं है।
मालूम हो कि ममता की जिद के कारण यूपीए सरकार डांवाडोल नजर आ रही है। अब उसे ममता की जगह भरोसेमंद साथी चाहिए जो 2014 तक मनमोहन सरकार को ऑक्सीजन देता रहे और कांग्रेस की नजर है समाजवादी पार्टी पर। वैसे तो समाजवादी पार्टी यूपीए सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे ही रही है, लेकिन अब कांग्रेस चाहती है कि समाजवादी पार्टी यूपीए सरकार में शामिल होकर दो हजार चौदह तक यूपीए की हमसफर बनी रहे। यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद यूपी प्रभारी महासचिव दिग्विजय सिंह ये बात एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कही।



No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.