Hollywood Taste - Chakh Lo
कोलंबिया पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' में एंड्रयू गारफील्ड ने स्पाइडरमैन का किरदार निभा रहे हैं। एंड्रयू गारफील्ड के अलावा इस फिल्म में एम्मा स्टोन, रेयन एल्फांस, केम्पबैल स्कॉट और इरफान खान हैं। फिल्म में इरफान खान डॉ. राठा की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इरफान कितनी बड़ी भूमिका में है, यह तब पता चलेगा जब यह फिल्म भारत में 3 जुलाई 2012 को रिलीज होगी।
कोलंबिया पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' में एंड्रयू गारफील्ड ने स्पाइडरमैन का किरदार निभा रहे हैं। एंड्रयू गारफील्ड के अलावा इस फिल्म में एम्मा स्टोन, रेयन एल्फांस, केम्पबैल स्कॉट और इरफान खान हैं। फिल्म में इरफान खान डॉ. राठा की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इरफान कितनी बड़ी भूमिका में है, यह तब पता चलेगा जब यह फिल्म भारत में 3 जुलाई 2012 को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.